साइबर ठगी के नए हथकंडे से सावधान रहे,1930 पर संपर्क करे
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
साइबर ठगी के नए हथकंडे से सावधान रहे। साथ ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें। यदि गलती से आपने डाउनलोड कर लिया है तो तुरंत साइबर क्राइम : 1930 पर संपर्क करे, नकली पुलिस के रौब में आकर कभी सरेंडर न करें, क्योंकि #DigitalArrest जैसी कोई चीज नहीं होती! फर्जी सजा के खौफ में फैसला करने से बचें। किसी भी संदिग्ध कॉल या धमकी पर यकीन करने से पहले रुकें, सोचें और फिर एक्शन लें। सही कदम उठाते हुए तुरंत 1930/cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट cybercrime.gov.in पर जाए और इसकी जानकारी दे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space