सपोर्ट फाउंडेशन फॉर ऑटिज्म की ओर से स्नेह मिलन हुआ आयोजित,गीत-संगीत और फन एक्टिविटी के साथ दिव्यांगों के प्रति स्वीकार्यता को बढ़ाने का संदेश दिया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जयपुर/ सपोर्ट फाउंडेशन फॉर ऑटिज्म एंड डेवलपमेंटल डिसेबिलिटीज के द्वारा रविवार को जयपुर के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, तिलक नगर पर एक स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि उमाशंकर शर्मा, आयुक्त, न्यायालय विशेष योग्यजन थे। इनके द्वारा ऐसे कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता बताई गई। संस्था सचिव प्रतिभा भटनागर ने बताया कि सपोर्ट फाउंडेशन राज्य में ऑटिज्म एवं बौद्धिक दिव्यांगों के प्रति समाज और ब्यूरोक्रेसी को जागरूक करने के लिए अपने “मिशन ऑटिज्म इंक्लूजन” के अंतर्गत विभिन्न सरकारी संस्थानों में ओरियंटेशन एवं सैनिटाइजेशन प्रशिक्षण सत्रों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम की एंकरिंग शिवानी शर्मा द्वारा की गई कार्यक्रम में जयपुर के प्रसिद्ध गायक और एसबीआई शाखा के ब्रांच मैनेजर रजनीश उपाध्याय ने व्यवसायी भानु बंसल के साथ जुगलबंदी पर सभी बच्चों और उनके अभिभावकों ने ज़बरदस्त नृत्य कर गीत का आनंद लिया। ऑटिज्म एवं बौद्धिक दिव्यांगों के साथ समाज की सहभागिता और स्वीकार्यता बढ़ाए जाने के लिए दिव्यांग, उनके अभिभावक एवं शौकिया कलाकारों ने गीत संगीत, फन गेम्स के इस कार्यक्रम में सहभागिता की अंत में कविता बोहरा एवं शरद त्रिपाठी द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए इस स्नेह मिलन कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में डॉ आकाश अरोड़ा, उपनिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान,अभय तिवारी, सर्वोदय विकलांग सेवा संस्थान, आवास सेवा क्लब सदस्यों, इनर व्हील क्लब जयपुर पूर्व के सदस्यों, कला मंजर संस्था के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया। विशेष योग्यजन अक्षय भटनागर, अनिरुद्ध, हितेश मेठानी, लोचन गोदीका, मानव गुप्ता, मोनू सिंह, शिवांश जैन, शिवेन कुमार, श्रुति भार्गव, शागिल, सुरभि एवं ट्रेजरलैंड के बच्चों के साथ अभिभावक रचना भार्गव, अरविंद खरे एवं वीनू मित्तल, राजेंद्र गर्ग , रजनीश उपाध्याय, देवेंद्र सिंहा, अरुण जैन,अतुल श्रीवास्तव, हंसा श्रीवास्तव, भानु बंसल, वर्षा श्रीवास्तव ने अपने गीतों से सभी को आनंदित किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space