”श्री नीम करौरी महाराज (कैंची धाम) का जन्मोत्सव भीलवाड़ा में पहली बार” 8 दिसम्बर को रामधाम चोराये पर आयोजन किया जाएगा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धर्मनगरी भीलवाडा में श्री नीम करौरी महाराज (कैंची धाम) के जन्मोत्सव का प्रथम बार राम धाम चौराहे पर दिनांक 08/12/24 को आयोजन किया जा रहा है। जन्मोत्सव की तैयारी मे लगे भक्तों में एक अलग ही उमंग व जोश देखने को मिल रहा है। जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रातः 8 बजे से भजन – कीर्तन एवम् सुन्दर काण्ड पाठ शुरु होकर 11 बजे से 4 बजे तक प्रसादी ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है। विदित रहे नीब करौरी महाराज जी हनुमान जी के कलियुग के अवतार माने गए है जिनके चमत्कारो की श्रृंखला भारत देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में फैली हुई है ऐपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स,फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग क्रिकेटर विराट कोहली और भी कई देशी विदेशी हस्तिया भी बाबाजी के चमत्कारों से रूबरू हो चुके है ,तथा बाबाजी के कर कमलों द्वाए हजारों की संख्या में हनुमान मन्दिरों की स्थापना करवाई जा चुकी है। ज्ञात रहे पूर्व में भी कैंची धाम के प्रतिष्ठा दिवस 15 जून, 24 को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा चुका हैं । प्रबन्धन कमेटी के सदस्य हेमेन्द्र अधिकारी, गजेन्द्र सिंह राठौड, विनील गुप्ता, दामोदर मूंदड़ा , हेमेंद्र सिंह राणावत, सुशील लढ़ा, गोविन्द अधिकारी, अभिमन्यु चौबे, प्रदीप नेगी, प्रीतम नेगी, सत्येन्द्र पारीक, अविनाश व्यास आदि ने बाबाजी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है ।।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space