हरित संगम मेला – भगवान श्री राम की भव्य महाआरती के साथ जलाया एक दिया राम का ,संकट मोचन मंदिर से शोभायात्रा के साथ बाल हनुमान जी पहुंचे अवधपुरी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भीलवाड़ा 11 जनवरी। अपना संस्थान एवं नगर निगम, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 10 जनवरी से 14 जनवरी तक स्थानीय चित्रकूट धाम अवधपुरी में आयोजित हरित संगम 2025 स्वच्छता पर्यावरण मेले के दूसरे दिन अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सायंकाल श्री राम महाआरती का भव्य आयोजन महंत बाबूगिरी जी के सान्निध्य एवं सांसद दामोदर अग्रवाल, महापौर राकेश पाठक के आतिथ्य में हुआ। इससे पूर्व स्थानीय पोस्ट ऑफिस के निकट स्थित संकट मोचन मंदिर से महंत बाबूगिरी जी के सान्निध्य में बाल हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ चित्रकूट धाम अवधपुरी पहुंची जहां बाल हनुमान जी का भगवान श्री राम से मिलन हुआ। जिसे देखकर वहां बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर सैंकड़ों शहरवासियों ने एक दिया राम का प्रज्ज्वलित किया तो अवधपुरी जगमगा उठी। महाआरती के पश्चात एक शाम राम के नाम कार्यक्रम में श्री राम के संस्मरणों पर आधारित प्रस्तुतियां हुई। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी,अपना संस्थान प्रांत सचिव विनोद मेलाना, राधेश्याम सोमानी, श्याम राठौड़, गोपीकृष्ण पाटोदिया, कैलाश डाड, मुकेश चेचाणी, संजय राठी, मुरली मनोहर व्यास सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मेहंदी और चित्रकला प्रतियोगिता में रही कड़ी प्रतिस्पर्धा
हरित संगम मेले के दूसरे दिन आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम राज चोपड़ा, द्वितीय श्वेता चौधरी, लारेब, तृतीय ज्योति प्रजापत रहे। निर्णायक डॉ संगीता काबरा, कृष्णा अग्रवाल रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम सुहानी अजमेरा, द्वितीय दिविजा मंडोवरा, टीवीशा जैन एवं सीनियर वर्ग में प्रथम सिद्धि चौधरी, द्वितीय शुभम गुर्जर, तृतीय शिल्पा डांगी रहे। निर्णायक कल्पना गोयल, अमीषा सूर्या थे। स्पून रेस में युवतियों में प्रथम जानवी राठौड़, द्वितीय सेजल चिता, तृतीय नंदिनी साहू, युवकों में प्रथम आदर्श शर्मा, चिराग अहीर, तृतीय अर्पित सुवालका रहे।
रामायण पर आधारित ट्रेजर हंट ने बढ़ाया रोमांच
हरित संगम मेले के दौरान दोपहर में आयोजित ट्रेजर हंट (खजाने की खोज) ने सभी के बीच रोमांच भर दिया। मेला प्रांगण के अलग अलग हिस्सों से जुड़ी पहेलियों का जवाब ढूंढने के लिए सभी प्रतिभागी टीमें दौड़ लगाने के साथ दिमागी कसरत करती नजर आई। अंतत टीम रघुवंशी प्रथम और टीम रघुकुल द्वितीय विजेता बने। कार्यक्रम के आयोजन में अंशिता तोषनीवाल, आशीष तोषनीवाल, आशीष भड़कत्या, पंकज अग्रवाल का सहयोग रहा।
शहर में निकली स्वच्छता एवं पर्यावरण साइकिल रैली
पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरूकता का संदेश देने हेतु से.मु.मा. गर्ल्स स्कूल से छात्राओं की पर्यावरण एवं स्वच्छता साईकल रैली निकली जो चित्रकूट धाम पहुंच संपन्न हुई । इस अवसर पर साइकिल गतिविधि प्रभारी अरुण मुछाल ने बताया कि रैली को हरी झंडी ब्लॉक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नारायण जागेटिया, नगर निगम के अभियंता पुष्पेंद्र बैरागी, विद्यालय की उप प्रधानाचार्या अरुणा झंवर, अपना संस्थान के प्रदेश सचिव विनोद मेलाना ने दिखाई।
जानकी रसोई में लगी स्टॉल्स पर उमड़ी भीड़
हरित संगम मेले में बनी जानकी रसोई के अंतर्गत लगभग 45 स्टॉल्स पर अलग अलग प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जानकी रसोई प्रभारी दिनेश राठी, कुंज बिहारी चांडक ने बताया कि यहां न्यूनतम मूल्यों कर शुद्ध व्यंजन तैयार हो रहे हैं।
12 जनवरी को यह होंगे कार्यक्रम
प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी, प्रातः 7 से 8 बजे योगा एवं काढ़ा, अंकुरित नाश्ता वितरण, प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक हवन, प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक यज्ञ, प्रातः 10 बजे से चिकित्सा जांच शिविर, प्रातः 10.30 बजे स्वच्छता एवं पर्यावरण साईकिल रैली स्टेशन चौराहे से प्रारंभ होकर चित्रकूट धाम तक, दोपहर 1 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता, 2 बजे से मिसेज संस्कृति प्रतियोगिता, सायं 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 8 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।
मिसेज संस्कृति प्रतियोगिता में आज दिखेगा भारतीय परिधानों का संगम
हरित संगम मेले के तीसरे दिन आज दोपहर 2 बजे आयोजित मिसेज संस्कृति प्रतियोगिता में भारतीय परिधानों का संगम देखने को मिलेगा। मुख्य अतिथि अति. जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया, अति. पुलिस अधीक्षक अदिति चौधरी रहेंगे।
अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
आज रात्रि 7.30 बजे से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सूत्रधार कवि अतुल काष्ट ‘अविरल मेवाड़’ ने बताया कि कवि सम्मेलन में भारत के ख्यातनाम कवि ओमपाल निडर पूर्व सांसद फिरोजाबाद, अंगद धारिया आगरा, अजय अंजाम ओरैया, दमदार बनारसी, अशोक भाटी उज्जैन, रुद्रप्रताप रुद्र रीवा, श्रीकांत सरल उज्जैन, कुलदीप प्रियदर्शी, दीपशिखा रावल, रेणु शर्मा अहमदाबाद मुख्य रूप से कविता पाठ करेंगे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space